उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेला 2024 : आंध्र प्रदेश से आई हुई महिला साथियों से बिछड़ी, 22 सेकेंड के ऑडियो मैसेज ने परिजनों से मिलवाया - आंध्र प्रदेश

प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेले में मंगलवार को आंध्र प्रदेश से आई (Magh Mela in prayagraj) महिला अचानक अपने साथियों से बिछड़ गई. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह महिला को उसके परिजनों से मिलाया जा सका.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 8:33 AM IST

जानकारी देतीं नोडल अधिकारी श्रद्धा पांडेय

प्रयागराज :आंध्र प्रदेश से आई हुई तेलगु बोलने वाली महिला की मददगार बन प्रयागराज पुलिस ने उसके परिवारवालों से मिलवाया. मकर संक्रांति के दिन आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी जिले से आई हुई महिला संगम क्षेत्र में साथियों से अलग हो गई थी. महिला लेटे हनुमान मंदिर पहुंची, जहां से माघ मेला पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया. पुलिस अधिकारी ने तेलगु भाषा में महिला की तरफ से 22 सेकेंड के वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर मेला क्षेत्र में लगे एनाउंसमेंट सिस्टम से पूरे मेला क्षेत्र में चलवाया. जिसके बाद महिला के साथ के लोग उसके पास पहुंच गए जहां से परिजनों संग जाते समय महिला ने माघ मेला पुलिस का आभार जताया.

संगम तट पर आने लगे स्नानार्थी :प्रयागराज में माघ मेला की शुरुआत 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व से हो गई है. मेला क्षेत्र में प्रथम स्नान पर्व की शुरुआत के साथ ही देश के कोने-कोने से स्नानार्थी संगम तट पर आने लगे हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी जिले से आई हुईं अंजना अम्मा मेला क्षेत्र में मकर संक्रांति के स्नान के बाद रास्ते मे अपने साथियों से बिछड़ गईं. महिला को तेलगु के अलावा कोई हिंदी, अंग्रेजी का कोई शब्द नहीं आता था. जिस वजह से कोई उनकी मदद नहीं कर सका. इसी दौरान अंजना अम्मा लेटे हुनमान मंदिर पहुंच गईं और वहां बैठकर रोने लगीं. मामले की जानकारी माघ मेला पुलिस को दी गयी. इसी दौरान मेला क्षेत्र में मौजूद महिला आईपीएस अधिकारी श्रद्धा पांडेय ने महिला से बात कर उनकी बातों को समझने का प्रयास किया, जिसके बाद माघ मेला की जोनल अधिकारी श्रद्धा पांडेय ने तेलगु भाषा के जानने वाले पुलिस अफसर से महिला की बात करवाने के बाद महिला की तरफ से पुलिस वाले ने संदेश रिकॉर्ड किया और उसको पूरे मेला क्षेत्र में प्रसारित करवाया गया. जिसके बाद महिला के साथी हनुमान मंदिर पहुंचे और महिला को अपने साथ ले गए. पुलिस की मदद से परिवार वालों से मिलने के बाद आंध्र प्रदेश से आयी हुई महिला ने माघ मेला पुलिस का आभार जताते हुए अपनी भाषा में धन्यवाद दिया और अभिवादन किया.



बहुभाषी पुलिस वाले मेला क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे ;नोडल अधिकारी श्रद्धा पांडेय ने बताया कि माघ मेला में देश के हर कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही बहुभाषी पुलिस वालों को तैनात किए जाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि माघ मेला में तैनाती के समय हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही अन्य राज्यों की भाषा के जानकारों को तैनात करने में वरीयता दी जाएगी. जिससे माघ मेला में आने वाले दक्षिण भारतीय व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के बोलने वाले श्रद्धालुओं को सम और विषम परिस्थिति में भी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : माघ मेलाः राम मंदिर का मुकुट लगाकर रामोत्सव मनाने की अपील, किन्नरों ने स्नान कर गाये रामलाल के गीत

यह भी पढ़ें : माघ मेला 2024ः रेलवे मेला परिसर में लगाएगा काउंटर, आसपास के स्टेशनों पर बढ़ाएगा स्टाफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details