प्रयागराज :आंध्र प्रदेश से आई हुई तेलगु बोलने वाली महिला की मददगार बन प्रयागराज पुलिस ने उसके परिवारवालों से मिलवाया. मकर संक्रांति के दिन आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी जिले से आई हुई महिला संगम क्षेत्र में साथियों से अलग हो गई थी. महिला लेटे हनुमान मंदिर पहुंची, जहां से माघ मेला पुलिस को मदद के लिए बुलाया गया. पुलिस अधिकारी ने तेलगु भाषा में महिला की तरफ से 22 सेकेंड के वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर मेला क्षेत्र में लगे एनाउंसमेंट सिस्टम से पूरे मेला क्षेत्र में चलवाया. जिसके बाद महिला के साथ के लोग उसके पास पहुंच गए जहां से परिजनों संग जाते समय महिला ने माघ मेला पुलिस का आभार जताया.
संगम तट पर आने लगे स्नानार्थी :प्रयागराज में माघ मेला की शुरुआत 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व से हो गई है. मेला क्षेत्र में प्रथम स्नान पर्व की शुरुआत के साथ ही देश के कोने-कोने से स्नानार्थी संगम तट पर आने लगे हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी जिले से आई हुईं अंजना अम्मा मेला क्षेत्र में मकर संक्रांति के स्नान के बाद रास्ते मे अपने साथियों से बिछड़ गईं. महिला को तेलगु के अलावा कोई हिंदी, अंग्रेजी का कोई शब्द नहीं आता था. जिस वजह से कोई उनकी मदद नहीं कर सका. इसी दौरान अंजना अम्मा लेटे हुनमान मंदिर पहुंच गईं और वहां बैठकर रोने लगीं. मामले की जानकारी माघ मेला पुलिस को दी गयी. इसी दौरान मेला क्षेत्र में मौजूद महिला आईपीएस अधिकारी श्रद्धा पांडेय ने महिला से बात कर उनकी बातों को समझने का प्रयास किया, जिसके बाद माघ मेला की जोनल अधिकारी श्रद्धा पांडेय ने तेलगु भाषा के जानने वाले पुलिस अफसर से महिला की बात करवाने के बाद महिला की तरफ से पुलिस वाले ने संदेश रिकॉर्ड किया और उसको पूरे मेला क्षेत्र में प्रसारित करवाया गया. जिसके बाद महिला के साथी हनुमान मंदिर पहुंचे और महिला को अपने साथ ले गए. पुलिस की मदद से परिवार वालों से मिलने के बाद आंध्र प्रदेश से आयी हुई महिला ने माघ मेला पुलिस का आभार जताते हुए अपनी भाषा में धन्यवाद दिया और अभिवादन किया.