प्रयागराज:करछना थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं, ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए और जब महिला के मायके वालों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया. महिला के पक्ष लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. मृतक महिला का नाम मंजू देवी बताया जा रहा है. मंजू की बेटी ने बताया कि उनके चाचा-चाची उनकी मम्मी को बहुत मारते पीटते थे और उन्होंने ने ही मम्मी को मार कर लटका दिया.