उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: मनाया गया शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस

यूपी के प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर पुलिस परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस ने बंदूक से 21 फायर कर सलामी दी. परेड का कार्यक्रम शहर में स्थित आजाद पार्क में किया गया.

etv bharat
चंद्रशेखर आजाद को दी गई 21 तोपों की सलामी.

By

Published : Feb 27, 2020, 1:04 PM IST

प्रयागराज: वीरपुरुष चंद्रशेखर आजाद के शहीद दिवस के अवसर पर आजाद पार्क में पुलिस द्वारा सलामी देकर शहादत दिवस मनाया गया. पुलिस के जवानों ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने परेड करके के फायर कर सलामी दी. आईजी जोन कविंद्र प्रताप ने कहा कि आजाद पार्क में ही शाहिद चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी थी. पूरा देश उनको याद करके शाहदत दिवस मना रहा है.

चंद्रशेखर आजाद को दी गई 21 तोपों की सलामी.

शाहिद चंद्रशेखर आजाद ने आज के ही दिन अपनी कुर्बानी दी थी. ब्रिटिश सरकार से लड़ाई लड़ते हुए आजाद पार्क में शहीद आजाद ने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी और देश के लिए जान दे दी. इसलिए आज पूरा प्रदेश और देश उनकी शाहदत को याद कर रहा है. उनकी याद में गुरुवार को आजाद पार्क में पुलिस परेड का आयोजन किया गया और आजाद को याद करके 21 तोपों से सलामी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details