प्रयागराज:जवाहर पंडित हत्याकांड केस की 23 साल तक चली सुनवाई के बाद आखिरकार सोमवार को पीड़ित को न्याय मिल गया. सभी चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हुई. सजा की खबर सुनते ही जवाहर पंडित के परिवारी जनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी.
उनका कहना है कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि हमें एक दिन न्याय जरूर मिलेगा. कोर्ट का फैसला आने के बाद जवाहर पंडित की पत्नी व फूलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विजमा यादव ने कहा कि आज वह बहुत खुश हैं कि उन्हें न्यायालय से न्याय मिल गया, लेकिन जो न्याय मिला, वह कम है. आरोपियों के साथ भी वही होना था जो उनके पति के साथ हुआ.
विजमा यादव ने कहा कि 23 साल का दिन कैसे बीता है. हम यह बयां नहीं कर सकते हैं. छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश और राजनीतिक जीवन के बीच लड़ी लड़ाई का परिणाम आज हमें मिला हुआ है. उधर कोर्ट का फैसला मिल जाने के बाद पूर्व विधायक विजमा यादव के घर उनके समर्थकों व चाहने वालों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और न्यायालय पर पूरा भरोसा जताया.