उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: लॉकडाउन के बाद भी थोक सब्जी के भाव पहले जैसे - कोविद -19 नवीनतम समाचार

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. सब्जियों के थोक दामों में कोई बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है. हालांकि कुछ फुटकर व्यापारी दाम बढ़ाकर सब्जियों को बेचने का काम कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बाद भी थोक सब्जी के भाव हैं पहले जैसे
लॉकडाउन के बाद भी थोक सब्जी के भाव हैं पहले जैसे

By

Published : Mar 27, 2020, 11:19 AM IST

प्रयागराज:कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है. जिसके तहत लोगों को घरों से बाहर निकलने व भीड़भाड़ इलाकों में जाने से मनाही की गई है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से मनाही की गई है. जिसको देखते हुए गांवों व कस्बों में सब्जी का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के द्वारा ही ग्रामीणो को लॉकआउट का भय दिखा कर सब्जियों के दामों को बढ़ा कर बेचा जा रहा है.

लॉकडाउन के बाद भी थोक सब्जी के भाव हैं पहले जैसे.
लॉकडाउन के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सप्लाई ना होने के कारण फुटकर व्यापारी सब्जियों की कालाबाजारी करने से चूक नहीं रहे. हालांकि थोक व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों की कोई कमी नहीं है. सप्लाई न हो पाने के कारण ही थोड़ा दिक्कत आ रही है. अन्य व्यापारी का कहना है कि आलू के थोक भाव की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. पर्याप्त मात्रा में आलू उपलब्ध है. जो लोगों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. फुटकर व्यापारी ही कुछ दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details