प्रयागराज :पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के एआईएमआईएम में शामिल होने को लेकर प्रयागराज के भाजपा नेता ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद का गुंडा बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि गुंडों की पार्टी में गुंडे ही जाएंगे. राष्ट्रभक्तों का अपमान करने वाले ओवैसी की पार्टी में पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार समेत शामिल हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
वहीं, एआईएमआईएम नेताओं का कहना है कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम में नई जान आ गयी है. इससे आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा.
अतीक की जॉइनिंग से एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में उत्साह
बुधवार को प्रयागराज के शहर पश्चिमी सीट से 5 बार के विधायक रहे व फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने वाले अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर ली. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जहां अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने एआईएमआईएम की सदस्यता हासिल की, वहीं गुजरात की जेल में बंद उनके पति अतीक अहमद ने भी जेल से पार्टी जॉइन करने का पत्र जारी किया.
इससे प्रयागराज में एआईएमआईएम और अतीक अहमद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. पार्टी के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ इकबाल ने कहा कि अतीक अहमद के पार्टी में जुड़ने की वजह से यूपी में उनकी पार्टी में नयी जान आ गयी है. अतीक अहमद ने 1999 में इसी तरह से अपना दल का हाथ पकड़कर उसकी पहचान प्रदेशभर में बनायी थी.
अब अतीक अहमद ने देश के सबसे बड़े मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ हाथ मिलाया है तो इसका असर आने वाले दिनों में सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई दूसरे जिलों में भी देखने को मिलेगा. एआईएमआईएम के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता आरिफ इकबाल ने कानूनी तर्क देते हुए अतीक अहमद को माफिया कहने पर भी सवाल उठाए.
उनका आरोप है कि भाजपा अपने पार्टी के गुंडों-माफियाओं पर सवाल नहीं उठाती. वहीं, जिन दूसरे पार्टी के नेताओं पर मुकदमें चल रहे हैं, उन्हें माफिया बताकर बदनाम करती है. बहरहाल प्रयागराज के एआईएमआईएम से जुड़े नेता और कार्यकर्ता इस बात से उत्साहित हैं कि शहर पश्चिमी विधानसभा सीट पर कई बार जीत हासिल कर चुके अतीक अहमद ने उनकी पार्टी का दामन थामा है जिसका सीधा फायदा आने वाले 2022 के विधानसभा में मिलेगा.
हैदराबाद के गुंडे ने मिलाया गुंडे से हाथ
भाजपा नेता व गोसेवा आयोग के सदस्य भोले सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद का गुंडा करार दिया. उन्होंने कहाकि राष्ट्रभक्तों का अपमान करने वाले ओवैसी हैदराबाद के गुंडे हैं. जब वो यूपी में पार्टी को विस्तार दे रहे हैं तो उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए अपने जैसे ही लोग मिलेंगे.