प्रयागराजः जिले के शाहपुर कल्याण नेवादा गांव की कमान महिलाओं ने संभाली तो गांव की तस्वीर ही बदल गयी. इस गांव में प्रधान के साथ ही प्राथमिक विद्यालय की सभी शिक्षक महिला हैं. इसके साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य पंचायत की कर्मचारी भी महिलाएं हैं. इन महिलाओं के द्वारा किये गये गांव के विकास को जानकर ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपये का इनाम भी दे चुके हैं.
इनाम की इस राशि से भी गांव के विकास की रफ्तार बढ़ रही है. शहर से दूर होलागढ़ ब्लॉक का शाहपुर कल्याण नेवादा गांव सुविधाओं के मामले में शहर को टक्कर दे रहा है. गांव में अन्य सुविधाओं के साथ ही सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम भी लगाया गया है. जबकि गांव में सड़क पानी के साथ ही जगह-जगह स्ट्रीट लाइट और चौराहों पर सोलर लाइट भी लगी है. इसके साथ ही गांव में सुविधाओं वाला अंत्येष्टि स्थल भी बनाया जा चुका है. जहां पर इस गांव के साथ ही अन्य गांव के लोग भी अंतिम संस्कार करने आते हैं.
प्रयागराज के शाहपुर कल्याण नेवादा गांव में प्रधान के रूप में मनोरमा तिवारी ने कमान संभाली है. गांव की सूरत ही बदल गई है. गांव विकास के मामले में शहर को टक्कर दे रहा है. पूरे गांव में सुरक्षा के लिए चारों तरफ से सीसीटीवी लगाया गया है. इसके साथ ही गांव की जनता को सूचना देने के लिए लाउडस्पीकर भी लगाया गया है. इसके साथ ही इस गांव में लाखों की लागत से ग्रामीणों के लिए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करवाया गया है. गांव के प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स भी लगवाए जा चुके हैं. गांव के अंदर 90 फीसदी सड़कों का निर्माण कराने के साथ ही डस्टबिन भी लगाए गये हैं. यही नहीं गांव के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है. इस गांव में प्रधान जहां महिला है, वहीं ग्राम पंचायत सदस्य भी ज्यादातर महिलाएं हैं. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय की सभी शिक्षिक भी महिला हैं और ग्राम पंचायत सचिव और कर्मचारी भी महिला ही हैं.
शाहपुर कल्याण नेवादा ग्राम की प्रधान मनोरमा तिवारी के कार्यों की जानकारी सीएम योगी तक भी पहुंच चुकी है. सीएम ने मनोरमा तिवारी के द्वारा गांव में करवाये गये विकास कार्यों की जानकारी मिलने के बाद सीएम की ओर से ग्राम प्रधान को पुरस्कार देने के साथ ही बधाई दी गई. सीएम योगी ने इस गांव को 11 लाख रुपये का इनाम मार्च महीने में दिया था. इनाम की उस राशि से भी गांव को चमकाने का काम किया जा रहा है. पुरस्कार में मिले रुपयों से प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल क्लास शुरू होगी.