उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कब सुलझेगी महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले की गुत्थी - Baghambari Math

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध सुसाइड मामले की जांच सीबीआई कर रही है और सुसाइड वाले कमरे से सीबीआई को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही सीबीआई यह भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या को सुसाइड का रूप तो नहीं दिया गया है. इन सबके अलावा सीबीआई सुसाइड नोट में सुसाइड के जिम्मेदार बताए गए तीनों आरोपितों की सत्यता भी जांच रही है. लेकिन बीस दिन की जांच पड़ताल के बाद भी सीबीआई किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.

कब सुलझेगी महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले की गुत्थी
कब सुलझेगी महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले की गुत्थी

By

Published : Oct 10, 2021, 7:35 AM IST

प्रयागराज:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध सुसाइड मामले की जांच सीबीआई कर रही है और सुसाइड वाले कमरे से सीबीआई को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही सीबीआई यह भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या को सुसाइड का रूप तो नहीं दिया गया है. इन सबके अलावा सीबीआई सुसाइड नोट में सुसाइड के जिम्मेदार बताए गए तीनों आरोपितों की सत्यता भी जांच रही है. लेकिन बीस दिन की जांच पड़ताल के बाद भी सीबीआई किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. जबकि सीबीआई की जांच का दायरा प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक फैला हुआ है. मठ मंदिर से लेकर राजनेताओं और कुछ अफसरों से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच सरकार ने सीबीआई को सौंप दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. 25 सितंबर को सीबीआई की टीम पहली बार मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच पड़ताल को पहुंची थी, जिसके बाद से ही लगातार सीबीआई की टीम मठ के साथ ही लेटे हनुमान मंदिर में भी जांच पड़ताल व जानकारी हासिल करने जा चुकी है.

इसके अलावे सीबीआई ने तीनों आरोपितों को सात दिन की कस्टडी रिमांड में लेकर उनसे भी पूछताछ की और मुख्य आरोपित आनंद गिरि को लेकर सीबीआई की टीम हरिद्वार तक भी गई थी. लेकिन सीबीआई की जांच का अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें - UP में राजनीतिक समीकरण बनाने और बिगाड़ने में जुटे छोटे राजनीतिक दल

CBI को क्यों नहीं मिल रहा कोई सुराग

महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक हरिद्वार से उन्हें जानकारी मिली थी कि आनंद गिरि किसी महिला या लड़की के साथ उनका फोटो वीडियो कम्प्यूटर से बनाकर वॉयरल करने वाला है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद बदनामी के डर से वो परेशान हो गए थे. उसी बदनामी से बचने को महंत नरेंद्र गिरि ने 20 सितंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

लेकिन महंत के सुसाइड नोट में जिस वीडियो फोटो को एडिट करके बनाए जाने की बात कही गई थी. उस तरह की फोटो वीडियो आनंद गिरि के पास से सीबीआई को नहीं मिली है, जबकि वीडियो फोटो तलाशने के लिए सीबीआई की टीम आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार तक गई थी, जहां पर आनंद गिरी के आश्रम की तलाशी व पूरी पड़ताल के बाद भी सीबीआई को कोई ठोस सुबूत नहीं मिला.

वहीं, आनंद गिरी के लैपटॉप मोबाइल को सीबीआई ने एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेज दिया है. मामले से जुड़े कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने की वजह है कि सीबीआई भी इस केस को सुलझाने में उलझती जा रही है.

मठ के सेवादारों व मंदिर के पुजारियों से भी हो चुकी है पूछताछ

सीबीआई की टीम ने अब तक मठ मंदिर से जुड़े सौ से ज्यादा लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की है. लेकिन सारी पड़ताल के बाद भी सीबीआई किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. यही वजह है कि सीबीआई अब उन्हीं लोगों से दूसरी और तीसरी बार भी पूछताछ कर रही है, जिनसे वो पहले पूछताछ कर चुकी थी.

इसके अलावा महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकरी व गद्दी संभालने वाले नए महंत बलवीर गिरि से भी सीबीआई कई बार पूछताछ कर चुकी है. साथ ही सीबीआई सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के सबसे करीबी बताए गए चेलों से भी पूछताछ कर उनकी डिटेल्स खंगलाने में जुट गई है.

CBI की जांच रिपोर्ट का है सभी को इंतजार

16 दिन से मामले की जांच कर रही सीबीआई की अभी तक जांच में किस तरह के तथ्य निकलकर सामने आए हैं. उसे जानने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस घटना की सच्चाई से पर्दा उठने का इंतजार न सिर्फ दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि के भक्तों को है, बल्कि इस मामले में मुख्य आरोपित बनाए गए आनंद गिरि के शिष्य भी मौत की वजह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी सीबीआई जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

लेकिन अखाड़े से जुड़े तमाम लोग अब तक कि जांच से मामले को सुसाइड मानने लगे हैं. लेकिन आत्महत्या की वजह कोई वीडियो फोटो है अथवा कुछ और इस बात को तमाम साधु-संत भी जानना चाहते हैं. अब देखना यह होगा कि सीबीआई की जांच कब पूरी होती है और कब तक रिपोर्ट आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details