प्रयागराज: हर घर रक्तदान अभियान के तहत साइकिल यात्रा पर पश्चिम बंगाल से निकले रक्त वीर जयदेव रावत शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान नगरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. जयदेव को 25 हजार किमी. की यात्रा तय करनी है. जयदेव का कहना है कि वह हर जिले में जाएंगे. लोगों की रक्तदान करने को लेकर जो नकारात्मक सोच है, उसे बदलना है. इसलिए वह इतनी लंबी यात्रा पर निकले हैं.
यात्रा पर निकले जयदेव रावत का कहना है कि 1 अक्टूबर रक्तदान दिवस के दिन उन्होंने साइकिल यात्रा की शुरुआत की. वह पश्चिम बंगाल हुगली के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि भारत के हर घर से एक रक्तदाता निकले इसी उद्देश्य को लेकर वह भारत भ्रमण पर निकले हैं.