उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती का आरोप, पहले की दोस्ती फिर किया रेप और अब शादी से इनकार - prayagraj police

प्रयागराज में युवती संग धोखा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामला प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर दोस्ती की और बाद में युवती से दुष्कर्म कर शादी से इनकार कर दिया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
धूमनगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 19, 2020, 7:36 PM IST

प्रयागराज: एक युवती की मैट्रिमोनियल साइट के जरिए लखनऊ के युवक से दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. आरोप है कि शादी के बाद युवक होटल ले आया और होटल में युवती के साथ रेप किया. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश में जुट गई है.

कीडगंज इलाके की एक युवती की मैट्रिमोनियल साइट के जरिए लखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाले सुमित वर्मा के साथ बातचीत शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि सुमित युवती से मिलने की जिद पर अड़ गया और प्रयागराज आ गया. जहां उसने एक मंदिर में जाकर युवती की मांग में सिंदूर भर औपचारिक शादी कर ली.

युवती का आरोप है कि उसके बाद कीडगंज स्थित एक होटल में दोनों आए और युवती के मना करने के बाद भी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने पुलिस को बताया कि यहां से जाने के बाद जब युवक से संपर्क करना चाहा तो युवक ने अपने नंबर को बंद कर दिया और सारे सोशल साइट से युवती का नंबर ब्लॉक कर दिया. दूसरे नंबर से जब उसने संपर्क किया तो उसने शादी से साफ मना कर दिया.


युवती के घर वालों ने सुमित के घर वालों से बात करना चाहा, लेकिन वे भी शादी से इनकार कर चुके हैं. ऐसे में युवती ने पुलिस का सहारा लिया और आरोपी सुमित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस युवती की तहरीर पर मेडिकल कराएगी और मामले की गहनता से पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details