उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बढ़ने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर, घाटों में कटान तेज - प्रयागराज में बढ़ने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर

यूपी के प्रयागराज में बारिश की वजह से धीरे-धीरे गंगा-यमुना का जल स्तर बढ़ने लगा है. इसकी वजह से घाटों में कटान तेज हो गई है. जलस्तर बढ़ने से वहां पर बसे लोग अब पलायन करने को मजबूर हैं.

 ganga yamura water level increased in prayagraj
प्रयागराज: बढ़ने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर

By

Published : Jun 15, 2020, 1:43 PM IST

प्रयागराज:अभी प्री मानसून का समय है. मानसून पूरी तरह से आया भी नहीं है, लेकिन गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. जल स्तर बढ़ने से घाटों में कटान शुरू हो गया है. कटान होने से जलस्तर अब किला के पास पहुंच गया है. वहीं यूपी के सटे प्रदेशों में बारिश होने से गंगा-यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ घाटों में कटान तेज होने की वजह से वहां पर बसे लोग अपना ठिकाना भी बदलने लगे हैं.

प्रयागराज: बढ़ने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर
तीर्थपुरोहितों का बदला ठिकानागंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने और कटान तेज होने की वजह से वहां पर बसे तीर्थपुरोहित अब अपना ठिकाना बदलने लगे हैं. घाटों का कटान शुरू होने से पंडों ने घाट के ऊपरी हिस्से में स्थान बना लिया है. साथ ही गंगा-यमुना में बहाव भी तेज हो गया है. पानी बढ़ने से गंगा-यमुना का जलस्तर किला के पास तक पहुंच गया है.घाटों में भर गया पानीगंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने से गंगा-यमुना के घाटों में पानी भर गया है. पानी लोगों के घुटने से अधिक तक पहुंच गया है. लॉकडाउन खुलने के बाद से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन भी शुरू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details