प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर, लोग घर छोड़ने को मजबूर - संगम का जलस्तर बढ़ने से कछारी इलाके जलमग्न
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम में बाढ़ जैसे हालात हो चले हैं. पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन उनकी हालत पर ध्यान नहीं दे रहा है.
प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर.
प्रयागराज:रविवार को संगम बाढ़ के मुहाने पर पहुंच गई. इससे प्रयागराज के कछारी इलाके जलमग्न हो गए. जलस्तर बढ़ने से गंगा महावीर मार्ग से लेकर बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच गई. वहीं कछारी इलाके के लोग घरों के डूबने से सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं.
- संगम के जलस्तर में तेज वृद्धि के चलते कछारी इलाके जलमग्न हो गए हैं.
- इससे क्षेत्र में रहने वाले लोग जरूरी सामान लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं.
- पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन उनकी हालत परह कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
- पीड़ित प्रशासन से रहने और खाने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.