प्रयागराज:ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव विश्वजीत बनर्जी ने कहा कि प्रयागराज जिले में भूगर्भ जलस्तर प्रतिवर्ष 23 सेमी नीचे गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांच ब्लाकों चाका, धनुपुर, प्रतापपुर, बहरिया और बहादुरपुर में जल शक्ति अभियान चलाया जाएगा. सचिव विश्वजीत बनर्जी ने कहा इस अभियान के तहत वर्षा का जल संचय करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. शहर और नगर पंचायतों में 300 वर्ग मीटर के मकानों का सर्वे कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जलस्तर काफी नीचे जा चुका है. ऐसे में सात ब्लाकों को डार्क घोषित किया गया है.
प्रयागराज: संगम नगरी में गहराया जल संकट
प्रयागराज जिले में भूगर्भ जलस्तर प्रतिवर्ष 23 सेंटीमीटर नीचे जाने से जल संकट मंडरा रहा है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से यहां पहुंची तीन सदस्यीय अफसरों की टीम ने जल स्तर गिरने के कारणों की गहराई से जांच की है.
प्रयागराज में जलस्तर 23 सेंमी.प्रतिवर्ष नीचे जाने से मंडराता जल संकट
जल शक्ति अभियान
- अभियान में जल संचय करने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक.
- अभियान के तहत तालाबों और नहरों को भरा जाएगा.
- इस अभियान की रिपोर्ट 15 दिनों में मंत्रालय को दी जाएगी.
- यह अभियान प्रयागराज में 15 सितम्बर तक चलाया जाएगा.
- इस अभियान की दिल्ली से की जाएगी मॉनिटरिंग.
प्रयागराज जिले में भूगर्भ जलस्तर प्रतिवर्ष 23 सेंटीमीटर नीचे जाने से आने वाले दिनों में प्रयागराज में पानी की भारी किल्लत होने वाली है, जिसके लिए सरकार ने जलशक्ति अभियान शुरू किया है. इसके लिए सात ब्लाक डार्क घोषित किए गए हैं, जहां जलस्तर काफी नीचे जा चुका है.
-विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग