प्रयागराज: एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई करते हुए वारंट जारी किया है. इनमें से एक मामले में व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के खिलाफ वारंट जारी किया है. वहीं दूसरे मामले में घोसी से सांसद हरि नारायण राजभर के खिलाफ वारंट जारी किया है.
बनवारी लाल कंछल के खिलाफ जारी किया वारंट
एमपी-एमएलए कोर्ट ने 16 साल पुराने एक मामले की सुनवाई करते हुए व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दिया है. विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने यह आदेश एक मुकदमे में बनवारी लाल के लगातार गैर हाजिर होने और अब तक जमानत नहीं कराने को लेकर दिया है.