उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह - voting starts in jwala devi Inter college in prayagraj

प्रयागराज की इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं वोट डालने के बाद लोग सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं.

मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह.

By

Published : May 12, 2019, 9:41 AM IST

प्रयागराज :जिले में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान करने के लिए इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस बीच सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है और लोगों के साथ ही युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

सेल्फी पॉइंट पर मतदाता ले रहे हैं सेल्फी

  • बूथ केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
  • मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी पॉइंट पर मतदान करने के बाद मतदाता सेल्फी भी ले रहे हैं.
  • मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

मैं सुबह 6 बजे से मतदान के लिए लाइन लगाकर खड़ा हूं. एक दिन पहले से ही यह मैंने सोच लिया था कि मुझे बूथ का पहला मतदाता बनना है. मतदान करने के बाद मुझे जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है.
-धर्मेंद्र सोनकर, मतदाता


ABOUT THE AUTHOR

...view details