उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में छठे चरण का मतदान आज, तैयारियां पूरी - Pink booths in every assembly

प्रयागराज में चुनाव की तैयारियां पूरी  ली गई हैं. महिला मतदाताओं के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथों की व्यवस्था की गई है.

प्रयागराज में छठे चरण का मतदान कल

By

Published : May 12, 2019, 4:07 AM IST

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रक्रिया की तैयारियां पूरी ली गई हैं. अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देश पर सूची से लेकर मतदान स्थलों एवं निर्वाचन तंत्र को सूक्ष्म स्तर तक नियंत्रित एवं प्रभावी बनाने की कवायद की गई.


मतदाता जागरूक के लिए पिंक बूथ

  • जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की ओर से जारी सूचना के अनुसार मतदान के लिए प्रयागराज की जनता को जागरूक बनाने से लेकर अधिक से अधिक प्रभावी मतदान सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर पर प्रभावी प्रयास किये गये हैं.
  • मतदान केन्द्रों को मौसम की दृष्टि से सुविधा सम्पन्न बनाते हुए वहां पेयजल, छाया, शौचालय और सुरक्षा आदि के व्यापक प्रबंध किये गये हैं
  • महिला मतदाताओं के लिए भी हर विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथों की व्यवस्था की गई है.
  • शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है. धारा-144 लगाये जाने के साथ-साथ मतदान में गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों को देखते ही गोली मारने के निर्देश दिये गये हैं.
  • इस बार पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य स्थलों तक बसों से भेजने की व्यवस्था पहली बार की गई है.

इन विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी है फूलपुर लोकसभा सीट

  • फूलपुर लोकसभा इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र एवं आंशिक भदोही के हण्डिया एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 4938 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. हर बूथ पर 4 की संख्या में पीठासीन अधिकारी समेत सहयोगी कर्मचारी तैनात किये गये हैं.
  • फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र एवं आंशिक भदोही में 40 जोनल मैजिस्ट्रेट, 145 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं 492 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये हैं.
  • 483 बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल बूथ के साथ-साथ एक-एक पिंक बूथ भी निर्मित किये गये हैं.
  • फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ में 9, सोरांव में 7, फूलपुर में 4, इलाहाबाद पश्चिम में 15 और इलाहाबाद उत्तरी में 33 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. इस संसदीय क्षेत्र में मॉडल बूथों की संख्या 68 तथा पिंक बूथों की कुल संख्या 5 है.
  • 52-इलाहाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्र मेजा में मॉडल बूथों की संख्या 14, करछना में 16, इलाहाबाद दक्षिणी में 20, बारा में 11 तथा कोरांव में 13 हैं. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 74 मॉडल बूथ तथा हर विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ भी है, जिनकी कुल संख्या 5 हैं.
  • प्रत्येक बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है. इसमें पानी, छाया, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details