प्रयागराज:रविवार 12 मई को जनपद में फूलपुर लोकसभा सीट के लिए जय ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 254 पर धर्मेंद्र सोनकर ने अपना पहला मत डाला. इसके अलावा महिलाओं में भी मतदान को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने भी प्रथम मतदाता बनने के लिए सुबह-सुबह बूथ पर वोट डाला.
प्रयागराज में वोटिंग कर मतदाताओं में फर्स्ट वोटर बनने का दिखा उत्साह - प्रयागराज में 12 मई को महिलाओं ने प्रथम मतदाता बनने का दिखाया उत्साह
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में फूलपुर लोकसभा सीट पर रविवार 12 मई को जहां मतदान शुरु हो चुका है. वहीं वोट देने के बाद मतदाताओं में फर्स्ट वोटर बनने की खुशी भी दिखी.
बूथों पर मतदाताओं की उमड़ी भारी भीड़
मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
- एक जागरुक मतदाता के दृष्टि से मतदाताओं का कहना है कि मतदान के दिन सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और देश में एक अच्छी मजबूत सरकार चुनें. हर मतदाता को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
- जिला निर्वाचन अधिकारी के स्वीप कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओं से अपील की गई थी कि 'पहले मतदान उसके बाद जलपान'.
- वहीं जनपद में सुबह 7 बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और विकलांग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों तक पहुंच रहे हैं.
वोट करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है, गर्मी मायने नहीं रखती है. मैं सभी से अपील करूंगी कि लोग घरों से निकलकर मतदान करें.
-मतदाता