उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Umesh Pal की पत्नी जया पाल को महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए उठने लगी आवाज - उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाएं जाेर पकड़ने लगी हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि हाेनी बाकी है.

समर्थक जया पाल को पार्टी से टिकट दिए जाने की मांग उठाने लगे हैं.
समर्थक जया पाल को पार्टी से टिकट दिए जाने की मांग उठाने लगे हैं.

By

Published : Mar 11, 2023, 12:34 PM IST

प्रयागराज :जिले में हुए उमेश पाल हत्याकांड की चर्चा 15 दिनों से पूरे यूपी में हो रही है. इस जघन्य हत्याकांड के बाद यूपी के विधानसभा में सीएम योगी और नेता विपक्ष अखिलेश यादव के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद एक तरफ जहां बाहुबली अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल की पत्नी जया पाल को महापौर चुनाव में बीजेपी से टिकट दिए जाने की मांग भी उनके समर्थक उठाने लगे हैं.

उमेश पाल भाजपा से जुड़े थे. कई सालों से उमेश पाल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. यही वजह है कि उमेश पाल का कद उनके समाज और संगठन में लगातार बढ़ रहा था.जिसको देखते हुए पिछड़ी जाति के मतदाताओं को साधने के लिए उमेश पाल की पत्नी जया पाल पर भाजपा दांव लगा सकती है. उमेश पाल के परिवार के लोगों ने भी सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. उमेश पाल के समर्थक टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही उनके समर्थक उनकी पत्नी जया पाल को पार्टी से टिकट दिए जाने की मांग उठाने लगे थे. उमेश पाल के घर में 13 दिनों के भीतर शोक संवेदना जताने पहुंचने वाले लोग भी इस बात की चर्चा करने लगे थे कि भाजपा के राज में जिस तरह से उमेश पाल की हत्या की गई है, उस जख्म की भरपाई करने के लिए बीजेपी को जया पाल को महापौर चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाना चाहिए. उमेश पाल के घर शोक जताने पहुंचे संदीप पाल, रोहित पाल और अमित पाल ने मांग की है कि भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ जया पाल को महापौर का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारें. जिससे प्रयागराज की जनता उन्हें वोट देकर उमेश पाल को श्रद्धांजलि दे सके.

सहानुभूति के लिए बीजेपी लगा सकती है दांव :चर्चा यह भी है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पिछड़ी जाति के मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा उमेश पाल की पत्नी जया पाल पर दांव लगा सकती है. जया पाल को मेयर चुनाव में टिकट देकर बीजेपी को सहानुभूति वोट भी बड़ी संख्या में मिलेंगे. अतीक अहमद के बेटे द्वारा सरेआम जिस तरह से उमेश पाल और उनके 2 गनर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा गया. इसके बाद से उमेश पाल हत्याकांड पर देश भर की निगाह टिक गयी है. यूपी विधान सभा में जिस तरह से सीएम ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का बयान दिया था. उसके बाद से हर कोई उमेश पाल के हत्यारों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर नजर रख रहा है. उमेश पाल हत्याकांड की चर्चा हर किसी की जुबां पर है. पाल बिरादरी के उभरते हुए नेता की हत्या के बाद से समाज में आक्रोश है. इसी बीच लगातार समाज के लोग उमेश पाल के परिवार को इंसाफ देने के साथ ही उनकी पत्नी को आगामी महापौर चुनाव में टिकट देने की मांग भी करने लगे हैं.

पाल समाज को जोड़ने के लिए बीजेपी कर सकती है घोषणा : उमेश पाल की याद में 13 मार्च को परिवार वालों ने शांति सभा का आयोजन करने का फैसला लिया है. इसमें समाज के लोग पहुचेंगे. इसके बाद उमेश पाल की पत्नी और मां सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जा सकती हैं. सीएम के सामने उमेश पाल की मां और पत्नी अपनी बात रखेंगी. उमेश पाल के परिवार से जुड़े बीजेपी के नेता भी यही चाहते हैं कि आगामी चुनाव में जया पाल को महापौर का चुनाव लड़ाया जाए. भाजपा के नेता और उमेश पाल के करीबी भी उनकी पत्नी को महापौर का टिकट पार्टी की तरफ से दिलवाने की तैयारी कर रहे हैं. संभावना है कि उमेश पाल की पत्नी को महापौर चुनाव में मेयर का टिकट देकर भाजपा 2024 से पहले पिछड़ी जातियों को साधने के लिए दांव चल सकती है.

यह भी पढ़ें :हाईकोर्ट ने कहा, मुख्तार गैंग देश का सबसे खूंखार अपराधिक गिरोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details