उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किया चक्काजाम - करमा गांव

प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.

karchhana prayagraj news
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम.

By

Published : Jun 24, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:45 AM IST

प्रयागराज: करछना तहसील के अन्तर्गत करमा गांव में बाइक की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. मामला घूरपूर थाना क्षेत्र का है.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम.

क्या है पूरा मामला

मामला करछना तहसील के अन्तर्गत घूरपुर थाने के करमा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब सात बजे रास्ते से पैदल जा रहा युवक दिलीप कुमार पुत्र मौजी लाल निवासी चकिया डेरा करमा को अज्ञात युवक ने बाइक से टक्कर मार दी. टक्कर लगने की वजह से दिलीप झाड़ियों में जा गिरा और उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम.

इसे भी पढ़ें:मासूम से यौनाचार और हत्या का मामला, दोषी को मिली आजीवन कारावास की सजा HC ने रखी बरकरार

सुबह जब राहगीरों का आवागमन हुआ तो उन्होंने दिलीप की लाश झाड़ियों में देखी. इस पर उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी को सूचित किया. चौकी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें:फाफामऊ में दफनाए गए शवों का अंतिम संस्कार कर रहा है प्रयागराज नगर निगम

पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details