उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन के नीचे आई महिला, आरपीएफ के जवान ने बचाई जान, देखें VIDEO

प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर एक महिला उतरते समय चलती ट्रेन के नीचे आ गई. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने मुस्तैदी दिखाकर महिला को जिंदा बचा लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिाय पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान

By

Published : Jun 9, 2023, 9:07 PM IST

आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान

प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज में एक महिला को मौत के मुंह में जाने से बचाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से चलती ट्रेन की चपेट में आयी हुई महिला को आरपीएफ के जवान ने मुस्तैदी दिखाकर जिंदा बचा लिया. हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से महिला को कमर और पैर में चोट जरूर लगी है, लेकिन उसकी जिंदगी सुरक्षित बच गयी है. इसके बाद अब लोग महिला की जिंदगी बचाने वाले आरपीएफ के जवान की सराहना कर रहे हैं.

जिले के छिवकी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आयी महिला की आरपीएफ जवान की सूझबूझ से जान बच गयी. चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसलने से महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गयी और वो ट्रेन के नीचे खिंचने लगी. इसी महिला को ट्रेन की चपेट में आया हुआ देख आरपीएफ का जवान महिला को बचाने में जुट गया. उसने फुर्ती दिखाते हुए महिला को ट्रेन के नीचे से खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गयी. हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर महिला के ट्रेन की चपेट में आने का सीसीटीवी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से चलती ट्रेन से उतरने के दौरान महिला का पैर फिसला और वो प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच के गैप में फंस गयी. उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ जवान शशिकांत द्वारा महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद महिला को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

बहन को कोच में बैठाकर उतरने के दौरान हुआ हादसा
8 जून की शाम को पौने आठ ट्रेन नंबर 22948 के कोच में अलका पांडेय नाम की महिला अपनी बहन को बैठा कर वापस लौट रही थी. उसी समय ट्रेन चलने लगी और चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान अलका का पैर फिसल गया और वो ट्रेन के नीचे खिंचने लगी. इसके बाद आरिपीएफ के जवान ने मुस्तैदी और फुर्ती दिखाते हुए समय रहते महिला का हाथ पकड़ लिया और उनको खींचकर बाहर निकाला. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वॉयरल होने के बाद आरिपीएफ के जांबाज सिपाही की हर तरफ सराहना की जा रही है.

पढ़ेंः बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे गिरा यात्री, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details