प्रयागराजः संगम नगरी (Sangam city) में गश्त के दौरान रात में एक दरोगा द्वारा एलईडी बल्ब चुराने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी शुरुआती जांच के बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि सोशल मीड़िया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फूलपुर थाने (Phulpur Police Station) में तैनात दारोगा राजेश वर्मा दुकान के बाहर लगा हुआ एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख रहे हैं. वीड़ियो 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बल्ब चोरी करने का वीडियो जब सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ तो एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय (SSP Shailesh Kumar Pandey) ने मामले की जांच करने का आदेश सीओ को दिया. सीओ की जांच रिपोर्ट में बल्ब चोरी की बात सही पाए जाने पर एसएसपी ने दारोगा राजेश वर्मा को सस्पेंड करने का आदेश जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए.