प्रयागराजःनवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने बदमाश रईसुद्दीन घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल भेजा है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा तीन मुकदमे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी दर्ज हैं.
बदमाश पर दर्जन भर से भी अधिक मामले दर्ज. सूचना पर अलर्ट हो गई पुलिस
श्रंग्वेरपुर इलाके में नवाबगंज थाना पुलिस शनिवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली एक शातिर बदमाश इलाके से गुजरने वाला है. सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और टीम बनाकर सभी वाहनों को चेकिंग करने लगी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा.
बदमाश के पैर में लगी गोली
बाइक सवार के भागने पर पुलिस ने बाइक का पीछा किया. पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाश ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बदमाश की गोलीबारी पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन अस्पताल ट्रांसफर कर दिया. एसआरएन में बदमाश का इलाज चल रहा है.
इंदौर में भी दर्ज हैं तीन मामले
एसपी गंगापार धवल जायसवाल के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश रइसुद्दीन बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. उस पर अभी तक कुल 15 मुकदमें दर्ज हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश का इंदौर जिला भी शामिल है. शातिर किस्म के अपराधी रइसुद्दीन के खिलाफ यूपी के बिजनौर और वाराणसी के साथ ही प्रयागराज के नैनी थाने में भी मुकदमें दर्ज हैं.
जुर्म की दुनिया में कई साल से है सक्रिय
बदमाश से पूछताछ में पता चला है कि दो महीने पहले नैनी थाना क्षेत्र में हुई दो लाख की टप्पेबाजी की घटना को भी उसने ही अंजाम दिया था. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बिजनौर निवासी बदमाश रइसुद्दीन शातिर किस्म का अपराधी है. रइसुद्दीन पिछले कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. पुलिस का कहना है कि ठीक हो जाने के बाद बदमाश से और भी पूछताछ की जाएगी.