प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरिहा गांव में 2 दिन पहले कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बीच चौराहे पर चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी भी की.
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित लोगों के आरोप के आधार पर एफआईआर और धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया और न ही दबंग लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना को दो दिन बीत गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर पुलिस पर पथराव करने के साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
युवक के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने रोड जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. चौराहे पर चक्का जाम करने के साथ परिजनों की मांग है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और आरोपी लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए. अगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया तो अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.