उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: ताजिया निकलने वाले रास्ते में कीचड़ और गंदगी, ग्रामीणों ने किया हंगामा - ताजिया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ताजिया निकलने वाले रास्ते पर कीचड़ और गंदगी होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देखकर थाना प्रभारी कौंधियारा अकोढ़ा गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

कीचड़ और गंदगी के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 10, 2019, 12:44 AM IST

प्रयागराज: मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की हैं, जिसको लेकर पुलिस विभाग और तहसील प्रशासन द्वारा ताजिया निकलने वाले रास्तों की बराबर निगरानी की जा रही है. जिन रास्तों में कीचड़ और गंदगी देखी जा रही है, उसे सफाईकर्मियों को लगाकर साफ सुथरा किया जा रहा है.

कीचड़ और गंदगी के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा.

वहीं कौंधियारा विकास खंड के अकोढ़ा गांव में जिस रास्ते से ताजिया निकलना है, उस रास्ते में अभी भी गंदा पानी भरा हुआ है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को उस रास्ते पर होकर जमकर हंगामा किया.

कीचड़ और गंदगी के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

  • अकोढ़ा गांव में ताजिया निकलने वाले रास्ते में गंदा पानी भरा हुआ है.
  • स्थानीय लोगों ने सोमवार को रास्ते पर इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया.
  • ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का जमकर विरोध किया.
  • हंगामा बढ़ता देखकर कौंधियारा थाना प्रभारी अकोढ़ा गांव में पहुंचे और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
  • थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को रास्ते को साफ करवाए जाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details