उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण को नहीं मिल रहा न्याय, पुलिस पर लगाए आरोप - crime news of prayagraj

यूपी के प्रयागराज में एक ग्रामीण के परिवार के साथ गांव के चोरों ने मारपीट की और उनके घर से कीमती सामान चोरी कर लिया. पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन वहां से उन्हें गाली देकर भगा दिया गया. पीड़ित ने आखिरकार मीडिया के सामने आपना दर्द बयां किया और प्रशासन से न्याय की मांग की.

करछना थाना छेत्र
करछना थाना छेत्र

By

Published : Dec 20, 2020, 3:57 AM IST

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सहलोलवा गांव में शुक्रवार को जमुना प्रसाद ने मीडिया के सामने अपनी समस्या रखी. जमुना प्रसाद ने कहा कि हमारे ही गांव के कुछ लोग 13 दिसंबर को रात 12 बजे हमारे घर में चोरी करने आए. उसी वक्त मेरी पत्नी जग गई और शोर मचाना शुरू दिया. इस पर चोरी करने आए चोरों ने मेरे घर पर हमला कर दिया. लाठी-डंडों से घर के कई सदस्यों की पिटाई कर दी.

जमुना प्रसाद ने 112 नंबर को कॉल किया. 112 नंबर जब मौके पर पहुंची तो उनके सामने भी वह लोग मारते पीटते रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि 112 नंबर खड़ी होकर तमाशा देखती रही. चोर इसके बाद गाली गलौज करते हुए फरार हो गए चोर. उन्होंने बताया कि चोर मंगलसूत्र, पायल और 10 हजार रुपये की नकदी भी चुरा ले गए.

जमुना प्रसाद ने बताया कि मारपीट में उनके घर के कई सदस्य घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना में भर्ती कराया गया था. वहीं जमुना प्रसाद ने आरोप लगाया कि जब वह एफआईआर कराने करछना थाने पर गए तो उन्हें थाने पर ही बैठा लिया गया था. फिर कुछ घंटों बाद पुलिस वालों ने चोरों को थाने पर बुलाया और दोनों पक्षों को बुलाकर थाने में बंद कर दिया. 151 में चालान कर के दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया था.

जमुना प्रसाद ने आरोप लगाया कि अभी तक हमारे घर से जितने जेवरात और रुपये चोरी किए गए थे, अभी तक पुलिस उसे वापस नहीं दिला पाई है. उन्होंने कहा कि थाना अध्यक्ष ने हमें आश्वासन दिया था कि आपका गहना और पैसा वापस हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जब हम थाने पर जाते हैं तो थाना अध्यक्ष हमको गाली देकर भगा देते हैं.

जमुना प्रसाद ने कहा कि गांव के चोर हमारे बच्चों को रास्ते में रोक कर धमकी देते रहते हैं कि सब लोगों को एक-एक कर काटकर फेंक देंगे. डरे सहमे परिवार ने मीडिया को बुलाकर अपनी समस्या बताई. उन्होंने प्रशासन से अपने परिवार और अपने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details