प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में 6 जनवरी से माघ मेला शुरू होने वाला है.एक महीने तक चलने वाले कल्पवास और माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वो पर लाखों लोगों की भीड़ संगम किनारे जुटेगी.ऐसे में चीन में बढ़ते हुए कोरोना के कहर को देखते हुए माघ मेला को कोरोना से बचाते हुए आयोजन करना मेला प्रशासन और सरकार के लिए चुनौती बन सकती है.अभी माघ मेला को लेकर अलग से किसी तरह की गाइड लाइन जारी नहीं की गयी है लेकिन मेले के दौरान जरूरी नियमों का पालन करवाने की तैयारी कर ली गई है.
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर माघ मेले में बढ़ेगी सतर्कता, ये हो रही तैयारी - बीएफ 7
कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 को लेकर जहां पूरी दुनिया और देश में सर्तकता बरती जा रही है तो वहीं प्रयागराज में भी माघ मेले के लिए एहतियात बढ़ाए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
चीन में बढ़ते कोरोना के कहर के बाद देश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को ही कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिया हैं.कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद देश भर में सतर्कता के साथ ही एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इसी बीच 6 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माघ मेला लगने वाला है. माघ मेले में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी और उन्हें कोरोना से सुरक्षित भी रखना है. ऐसे में माघ मेले के दौरान भी पूरी तरह से एहितयात बरतने की तैयारी कर ली गयी है.
प्रयागराज में 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ माघ मेले की शुरूआत हो जाएगी. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले मेले के दौरान लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं से पूरी तरह से कोविड गाइड लाइन का पालन करवाकर मेले को सकुशल सम्पन्न करवाने की तैयारी की जा रही है. माघ मेला के मेलाधिकरी अरविंद चौहान का कहना है कि उन्हें अभी कोरोना को लेकर किसी तरह का अलग से दिशा-निर्देश नहीं मिला है.हालांकि उनका कहना है कि माघ मेले के दौरान पहले की तरह की कोविड नियम का पालन करवाया जाएगा. इसके साथ ही सरकार व स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से जैसा निर्देश आएगा उसका पालन किया जाएगा.
वहीं, प्रयागराज के सीएमओ डॉ. नानक सरन का कहना है कि नए वैरिएंट की जानकारी मिल रही है जो बेहद खतरनाक किस्म का है.कोरोना के नए वैरिएंट से लोगों को बचाने के लिए सरकार रणनीति बनाने में जुट गयी है.जल्द ही सरकार की तरफ से नए वैरिएंट से बचाव और सुरक्षा के लिए गाइड लाइन जारी की जाएगी. इसके अनुसार कोरोना से बचाव के लिए एक बार फिर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही सीएमओ डॉक्टर नानक सरन का कहना है कि विदेश से आने वाले मुसाफिरों की एयरपोर्ट पर निगरानी और जांच की जाएगी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर संदिग्ध मरीजों की जांच करने की व्यवस्था शुरू की जाएगी.
वहीं, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि अभी हालात काबू में हैं लेकिन उसके बावजूद कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाएगी.साथ ही मेडिकल कॉलेज में वार्ड व बेड के साथ ही ऑक्सीजन का भी पर्याप्त इंतज़ाम कर लिया गया है.अभी तक जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं मिल रहे हैं. इसके बावजूद अब जिस तरह से चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है उसको देखते हुए प्रयागराज में आने वाले दिनों में लगने वाले माघ मेला को देखते हुए तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही कोरोना से निपटने के सारे इंतज़ाम पहले से भी करने का प्रयास शुरू किया जाएगा.इसके साथ ही अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन एक बार कड़ाई से करवाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.