उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: युवकों को पेड़ से बांधकर लटकाने का वीडियो वायरल - प्रयागराज समाचार

मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया चौकी के औता गांव में दो युवकों को पेड़ से बांधकर उनको शारीरिक यातनाएं देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दबंग ग्रामीण दोनों युवक की पिटाई भी करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच टीम में जुटी है.

बंधक बने दो युवक.

By

Published : Jul 20, 2019, 3:19 AM IST

प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा में दो युवकों को बांधकर पेड़ से लटकाने और उनसे उठक-बैठक कराने का मामला सामने आया है. गुरुवार को युवकों को पेड़ पर बांधकर लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. संबंधित मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी से बंधे दोनों युवकों को छुड़ाया.

मामले की जानकारी देते एसपी यमुनापार.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला मेजा थाना क्षेत्र के जवनिया चौकी पर पड़ने वाले औता गांव का है.
  • यहां गुरुवार को दो युवकों को रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटका दिया गया.
  • युवकों से बाद में कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराई गई.
  • संबंधित मामले का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
  • सूचना पाकर पहुंची डायल 100 की टीम ने पेड़ से बंधे दोनों युवकों को आजाद कराया.
  • युवकों को पेड़ से लटकाए जाने और उन्हें प्रताड़ित किए जाने और बंधक बनाए जाने को लेकर के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
  • कुछ ग्रामीणों का कहना था कि संबंधित लोग छेड़छाड़ कर रहे थे.
  • कुछ का कहना था कि यह चोर थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.

सोशल मीडिया और मीडिया माध्यमों से जानकारी मिली है कि मेजा थाना क्षेत्र में दो युवकों को पेड़ पर लटकाया गया, जिसके मामले की सत्यता की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-दीपेंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक, यमुनापार

ABOUT THE AUTHOR

...view details