उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगम नगरी में शोहदों ने युवक-युवती को पकड़ा, छेड़खानी का Video Viral - युवक युवती के छेड़खानी का वायरल वीडियो

संगम नगरी प्रयागराज के मऊआइमा थाना (Mauaima police station) क्षेत्र में युवक और युवती के साथ छेड़खानी करने का वीडियो वॉयरल हो रहा है. वायरल इस वीड़ियो में लड़का शोहदों से पैर पकड़कर छोड़ देने की अपील कर रहा है. संगम नगरी में शोहदों ने युवक-युवती को पकड़कर छेड़खानी करते हुए

etv bharat
संगम नगरी में युवक युवती से छेड़खानी का वायरल

By

Published : Sep 22, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 10:17 PM IST

प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज (Sangam city Prayagraj) में युवक के साथ बैठी एक युवती के साथ छेड़खानी करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का लोगों का पैर पकड़कर माफी मांग रहा है. वॉयरल वीडियो शहर से दूर मऊआइमा थाना (Mauaima police station) क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है की युवक और युवती की शादी भी तय हो चुकी है.

संगम नगरी में शोहदों ने युवक-युवती को पकड़कर छेड़खानी करते हुए

बता दें कि मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक युवती अपने मंगेतर के साथ नहर किनारे बैठी थी. तभी पहुंचे शोहदों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. वॉयरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती के साथ मौजूद उसका मंगेतर छेड़खानी करने वालों के पैर पकड़कर माफी मांगने के साथ ही उन्हें परेशान न करने और जाने देने की गुहार लगा रहा है. लेकिन शोहदे न सिर्फ युवती के साथ खींचतान कर रहे हैं बल्कि उसे पकड़कर उसके साथ छेड़खानी भी कर रहे हैं. जबकि युवक और युवती लगातार उनसे बचने के लिए गुहार लगा रहे हैं. इस दौरान वीडियो बनाने वाले से युवती वीडियो न बनाने और उन्हें जाने देने की गुहार लगा रही है.

यह भी पढ़ें-युवक के अपहरण के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो स्थानीय पुलिस ने जिले का होने से साफ इंकार कर दिया था. लेकिन बाद में मामला अफसरों तक पहुंचा तो मऊआइमा थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है. एसएसपी शैलेश पांडेय (SSP Shailesh Pandey) का कहना है कि वॉयरल वीडियो की जानकारी मिली है. जिसकी जांच कर कार्यवाई की जाएगी. वीडियो जनपद का हुआ तो उसमें दिख रहे आरोपियों और वीडियो बनाने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी. उसी के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाई में जुट गयी है. हालांकि वीडियो में दिख रहे युवक युवती की तरफ से पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी है. जिस वजह से पुलिस पीड़ितों का भी पता लगाने में जुटी है.

यह भी पढ़ें-सोती रही पुलिस, हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश, निगरानी में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज

Last Updated : Sep 22, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details