प्रयागराज: संगम नगरी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा रोड पर ही सरेआम हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हर्ष फायरिंग का वीडियो मऊआइमा थाना क्षेत्र का है. वीडियो वायरल होने के बाद मऊआइमा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
प्रयागराज: दुर्गा विसर्जन में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल - एसपी गंगापार धवल जायसवाल प्रयागराज
यूपी के प्रयागराज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया. इसमें पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसपी ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.
युवक ने कई राउंड की थी फायरिंग
वीडियो में दिख रहा है कि भगवा कपड़े पहने कुछ युवक डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. इस दौरान एक युवक ने अपनी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद उसका दूसरा साथी पिस्टल लेकर उसमें गोलियां लोड करने लगा. फायरिंग के दौरान तमाम लोग वाहवाही कर रहे थे और फायरिंग की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस अन्य साथियों की खोज भी कर रही है.
पिस्टल का लाइसेंस किया जाएगा निरस्त
एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के जुलूस में दो युवकों का हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके साथ मऊआइमा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों की गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है.