प्रयागराज:बाहुबली अतीक अहमद के गैंग की दबंगई का इस ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग दहशत में आ जाए. इन दिनों सोशल मीडिया में अतीक अहमद के साले की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस शादी समारोह में अतीक गिरोह के शूटर इस तरह से हवाई फायरिंग कर रहे थे कि पूरा इलाका थर्रा गया. ये वायरल वीडियो 2016 का बताया जा रहा है. जब प्रदेश में सपा की सरकार थी और उस वक्त अतीक अहमद की तूती बोलती थी. यही वजह थी कि अतीक अहमद या उसके गुर्गे बेखौफ होकर आतंक फैलाते थे.
बाहुबली अतीक के साले की शादी में हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग, video viral - प्रयागराज की न्यूज हिंदी में
बाहुबली अतीक अहमद के साले की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में फायरिंग हो रही है.
बाहुबली अतीक के साले की शादी में हुई फायरिंग का video viral
माफिया के इन गुर्गों के अलावा अतीक अहमद के बेटे अली ने भी उस शादी समारोह में जमकर फायरिंग की थी. अली अहमद ने पिस्टल से कई राउंड ताबड़तोड फायरिंग की थी. अली के फायरिंग के उस अंदाज को देख कर ऐसा लगता है कि अतीक अहमद के बेटे भी फायरिंग करने में जरा सा भी डरते सहमते नहीं थे. उन्हें बचपन से ही असलहे चलाने और उनके रखरखाव के बारे में जानकारी दी जाती रही है. इस वीडियो में अतीक का छोटा भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ उसके करीबी के अलावा असद कालिया और नूर ने भी जमकर फायरिंग की थी.