उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच के निर्देश - प्रयागराज समाचार

यूपी के प्रयागराज जिले में एक सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि सिपाही खनन माफियाओं से रिश्वत ले रहा है. वहीं वीडियो संज्ञान में आने पर एसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है.

सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल.
सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल.

By

Published : Sep 5, 2020, 2:07 AM IST

प्रयागराज: जिले के करेली थाना क्षेत्र के एक सिपाही का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. एसपी का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.
  • प्रयागराज में एक सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.
  • बताया जा रहा है सिपाही मनमोहन खनन माफियाओं से रिश्वत ले रहा है.
  • एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.

जनपद में अवैध बालू माफियाओं से वसूली करते इस सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि करेली थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही मनमोहन अक्सर अवैध गाड़ियों के पास कराने के नाम पर धन उगाही करता है. लेकिन इस बार किसी ने मनमोहन सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

दरअसल करेली थाना क्षेत्र करेलाबाग इलाका खनन के लिए जाना जाता है. यहां यमुना से अवैध बालू खनन नाव के जरिए कराया जाता है. इसके बाद ट्रैक्टर या अन्य वाहनों पर लादकर अवैध बालू अलग-अलग स्थानों पर भेजी जाती है. कई बार इसमें पुलिस की मिलीभगत की भी बात सामने आती है. फिलहाल एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details