प्रयागराज: कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. लगातार कोरोना संक्रमण के फैलने की वजह से नियमों के अनुसार सभी विभागों और जेलों में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. नैनी सेंट्रल जेल में कोविड-19 के चलते वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय के निर्देशन में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जेल में बंद कैदियों से परिजनों से मुलाकात बंद होने की वजह से अब वीडियो कॉल और फोन कॉल की सुविधा की गई है. इसके साथ ही पैक सामग्री भिजवा सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते अगले आदेश तक मुलाकात को पूरी तरह से बंद किया गया है.
हर दूसरे दिन जेल परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए केंद्रीय नैनी जेल में हर दूसरे दिन जेल परिसर और बैरकों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. जेल परिसर में किसी भी तरह से गंदगी न हो इसके लिए सफाईकर्मियों द्वारा नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है. इसके साथ ही बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जाता है.