प्रयागराज:जनपद में लॉकडाउन के दौरान राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की आवश्यक सेवाओं के प्रति अपना दायित्व निर्वहन कर रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. इन योद्धाओं को कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने गमछा देकर सम्मानित किया. कुलपति ने कहा कि गमछा धूप से सुरक्षा देने के साथ-साथ मास्क का भी विकल्प है.
प्रयागराज: कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह ने कोरोना योद्धाओं को गमछा देकर किया सम्मानित - प्रयागराज ताजा खबर
प्रयागराज के राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. कुलपति ने विश्वविद्यालय की आवश्यक सेवाओं के प्रति अपना दायित्व निर्वहन कर रहे कोरोना योद्धाओं को गमछा देकर सम्मानित किया.
कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने कोराना योद्धाओं के जज्बे की सराहना की और कहा कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर विश्वविद्यालय की सेवा में अपना योगदान कर रहे हैं. उनकी सेवा के लिए विश्वविद्यालय परिवार उनका ऋणी है. कुलपति ने कहा कि उनके सहयोग से विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों गंगा, यमुना एवं सरस्वती परिसर को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही लगातार साफ सफाई की जा रही है.
कुलपति ने कोरोना योद्धाओं को प्रदान किया गमछा
विश्वविद्यालय के सभी कक्षों को सैनिटाइज करने के साथ ही परिसर को हरा-भरा बनाए रखने के लिए इनका बहुत बड़ा योगदान है. विश्वविद्यालय की आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए इन का भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है. वैसे तो सभी शिक्षक अपना कार्य वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत संपादित कर रहे हैं, किंतु विश्वविद्यालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए कोरोना योद्धाओं का योगदान अविस्मरणीय है.
विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति की ओर से किए गए सम्मान और हौसला अफजाई के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया.