उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः आजादी की पूर्व संध्या पर विहिप ने मनाया संकल्प दिवस - संकल्प दिवस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विश्व हिन्दू परिषद ने भारत के बटवारे को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर अखण्ड भारत के चित्र को 501 दीपों से सजाया गया.

दीपों से सजा भारत नक्शा.

By

Published : Aug 14, 2019, 4:57 PM IST

प्रयागराजःबजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आजादी की पूर्व संध्या पर सुभाष चौराहे पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया. विहिप का कहना था कि 1988 से लगातार भारत माँ की मूर्ति अखण्ड हो. इस अवसर पर अखण्ड भारत को 501 दीपों से सजाया गया. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए.

विहिप ने मनाया संकल्प दिवस.


विहिप ने मनाया संकल्प दिवस-

  • कार्यक्रम की शुरूआत मध्य रात्रि से शुरू होकर सुबह तक चला.
  • इस दौरान अखण्ड भारत के चित्र पर 501 दीपों से सजाया गया.
  • विहिप के प्रांत संगठन मंत्री का कहना है कि भारत हमारी मां है और मां का बंटवार कोई नहीं कर सकता.
  • उनका कहना था कि 1988 से लगातार भारत मां की मूर्ति अखण्ड रही है.
  • संकल्प दिवस में भारत की एकता में बाधक अनुच्छेद-370 को भी रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details