प्रयागराजःबजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आजादी की पूर्व संध्या पर सुभाष चौराहे पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया. विहिप का कहना था कि 1988 से लगातार भारत माँ की मूर्ति अखण्ड हो. इस अवसर पर अखण्ड भारत को 501 दीपों से सजाया गया. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए.
प्रयागराजः आजादी की पूर्व संध्या पर विहिप ने मनाया संकल्प दिवस - संकल्प दिवस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विश्व हिन्दू परिषद ने भारत के बटवारे को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर अखण्ड भारत के चित्र को 501 दीपों से सजाया गया.
दीपों से सजा भारत नक्शा.
विहिप ने मनाया संकल्प दिवस-
- कार्यक्रम की शुरूआत मध्य रात्रि से शुरू होकर सुबह तक चला.
- इस दौरान अखण्ड भारत के चित्र पर 501 दीपों से सजाया गया.
- विहिप के प्रांत संगठन मंत्री का कहना है कि भारत हमारी मां है और मां का बंटवार कोई नहीं कर सकता.
- उनका कहना था कि 1988 से लगातार भारत मां की मूर्ति अखण्ड रही है.
- संकल्प दिवस में भारत की एकता में बाधक अनुच्छेद-370 को भी रखा गया.