प्रयागराज: संगम की रेती पर लगे माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में 25 जनवरी को संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. संत सम्मेलन से पहले 24 जनवरी मंगलवार को विहिप के मार्ग दर्शक मंडल की बैठक भी होगी. मार्ग दर्शक मंडल की बैठक में साधु संत आगे की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा 25 जनवरी को होने वाले संत सम्मेलन में देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. माघ मेले में आए साधु संत सनातन धर्म से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श भी करेंगे. साथ ही विहिप के संत सम्मेलन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. क्योंकि, सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर के साथ ही विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल के भी सदस्य पहले से हैं.
विहिप के केन्द्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी के मुताबिक, मार्ग दर्शक मंडल की बैठक और संत सम्मेलन में साधु-संत दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस समेत दूसरे लव जिहाद मामलों को लेकर भी गंभीर चिंतन करेंगे. इसके अलावा लिव इन रिलेशनशिप का जो कानून बना है उसे भी खत्म करने के लिए संत सम्मेलन में चर्चा कर सकते हैं. इतना नहीं लगातार बॉलीवुड की फिल्मों द्वारा सनातन धर्म का मजाक उड़ाना और उसे नीचा दिखाए जाने वाले डॉयलॉग और दृश्यों को लेकर भी संत इस सम्मेलन में चर्चा करेंगे.