उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब सामान्य बीमारियों के लिए सिर्फ एक कॉल से लें डॉक्टरी सलाह - प्रयागराज में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत

यूपी के प्रयागराज जिले में कोरोना के अलावा अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए टेली मेडिसिन सेवा की शुरुआत का गई है. विश्व हिंदू परिषद ने डॉक्टरों के नाम नंबर और उनका समय जारी किया है.

अब सामान्य बीमारियों के लिए सिर्फ एक कॉल से लें डॉक्टरी सलाह
अब सामान्य बीमारियों के लिए सिर्फ एक कॉल से लें डॉक्टरी सलाह

By

Published : May 8, 2021, 7:31 AM IST

प्रयागराज: कोरोना काल में दूसरी बीमारियों से परेशान लोगों के इलाज के लिये टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसके लिये राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज और विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से डॉक्टरों की सूची जारी की गयी है, जिसमें उन डॉक्टरों के नंबर के साथ ही समय लिखे हुये हैं. तय समय पर इन डॉक्टरों को कॉल करके उनसे जरुरी डॉक्टरी सलाह नि:शुल्क रुप से ली जा सकती है. इस काल में कोरोना के अलावा दूसरे मरीजों के इलाज के लिये ये पहल की गयी है.

वीएचपी सेवा विभाग प्रयागराज की तरफ से डॉक्टरों की एक लिस्ट जारी की गयी है. विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जारी किये गये डॉक्टरों के नंबर के साथ ही उनका समय निर्धारित किया गया है.उसी समय पर उनके नंबर पर कॉल करके मरीज डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं.

विश्व हिंदू परिषद ने जारी किए डॉरक्टरों के नंबर

डॉक्टर फोन नंबर समय
डॉ जे पी पाण्डेय जनरल फिजिशियन 9721995514 दोपहर 2 से 4 बजे तक
डॉ रश्मी सिंह होम्योपैथिक 9936109033 दोपहर 2 से 4 बजे तक
डॉ अशोक अग्रवाल होम्योपैथिक 9936355780 समय 24 घंटे
डॉ अजय अग्रवाल M D फिजिशियन 9935765036 शाम 4 से 6 बजे तक
डॉ संजय अग्रवाल M D फिजिशियन 9956249451 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
डॉ विशाल रत्न M S सर्जन 9935492211 शाम 5 से 6 बजे तक
डॉ बी एल यादव जनरल फिजिशियन 9936995938 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
डॉ वी के सिंह होम्योपैथिक 9415253869 समय सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक
डॉ मेहा अग्रवाल डायगनोस्टिक 9935532132 सुबह 11 से दोहपर 2 बजे तक
डॉ रोशन सक्सेना M S ( आर्थो ) 9935806033 सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
डॉ कोमल सक्सेना M D ( बालरोग ) 9630929880 शाम 6 से 8 बजे तक
डॉ प्रवीण तिवारी BDS ( दंतरोग ) 9452960199 दोपहर 2 से 4 बजे तक
डॉ प्रभात जी E N T ( नाक कान गला ) 9412060125 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
डॉ आर एन पाण्डेय जनरल फिजिशियन ( हार्ट शगर वृद्धा ) 9415216752 दोपहर 12 से 2 बजे
डॉ नरेंद्र कुमार त्रिपाठी आयुर्वेद 0532-2408025 दोपहर 2 से 4 बजे
डॉ पुष्पम द्विवेदी (दंत रोग ) 9415340448 दोपहर 2 से 4 बजे तक
शालिनी द्विवेदी ( स्त्री रोग ) 7607069196 दोपहर 2 से 4 बजे तक
डॉ के के शुक्ला जनरल फिजिशियन 7054201034 सुबह 10 से 5 बजे तक


राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किये गये डाक्टरों के नंबर

डॉक्टर फोन नंबर समय
प्रो.एम शाहिद (फिजिशियन) 8176900958 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
प्रो. इंयातुल्लाह अंसारी (त्वचा रोग) 9411491517 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
प्रो. अनीसुर रेहमान (फिजियोथेरेपिस्ट) 8004792928 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
प्रो.मो. आसिफ हुसैन उस्मानी (ईएंडटी) 7905831926 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
डॉ.अहमद अली जैदी (बाल रोग विशेषज्ञ) 9450164542 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
डॉ समीरा हदीब (स्त्री रोग विशेषज्ञ) 9451052415 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
डॉ. अब्दुल्लाह अंसारी (फिजिशियन) 9335156045 दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
डॉ. जिया बेग (त्वचा रोग विशेषज्ञ) 8896130079 दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
डॉ. समिउल्लाह (सर्जन) 9415367699 दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
डॉ.नसरीन अखलाक (बाल रोग विशेषज्ञ) 8073980915 दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
डॉ. दानिश (फिजियोथेरेपिस्ट) 7007195337 दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
प्रो. निकहत सज्जाद (स्त्री रोग विशेषज्ञ) 9634291565 दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
डॉ. बेलाल अहमद (फिजिशयन) 9412517557 शाम 4 से रात 8 बजे तक
डॉ.अरशद काफी (त्वचा रोग विशेषज्ञ) 9411414185 शाम 4 से रात 8 बजे तक
डॉ. मो. तौसीफ (फिजियोथेरेपिस्ट) 9369505920 शाम 4 से रात 8 बजे तक
डॉ. उसामा अहमद (ईएंडटी) 9415639877 शाम 4 से रात 8 बजे तक
डॉ.अफरोज अहमद (बाल रोग विशेषज्ञ) 7376530179 शाम 4 से रात 8 बजे तक
डॉ. अरशी अंजुम (स्त्री रोग विशेषज्ञ) 9108635045 शाम 4 से रात 8 बजे तक


कोरोना की वजह से बहुत से डॉक्टरों ने निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम में मरीजों को देखना बंद कर दिया है. इस वजह से आम तकलीफों के मरीजों को डॉक्टरी परामर्श के लिये परेशान होना पड़ा रहा है, जिस वजह से विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से डाक्टरों की लिस्ट जारी की गयी है. इसके साथ ही राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज की तरफ से डाक्टरों की लिस्ट नंबर व समय के साथ जारी किया है. इन दोनों लिस्ट में शामिल डॉक्टरों के नंबर पर तय समय पर कॉल करके लोग फोन पर ही डॉक्टरी सलाह लेकर अपनी तकलीफ के मुताबिक दवाएं लेकर स्वस्थ हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details