प्रयागराज:श्रावण मास को भगवान शिव का मास कहते हैं, पुराणों में इस महीने का दैवीय महात्मय बताया गया है. कहते हैं भगवान भोले शिवभक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. भक्त भी मनोकानाओं के पूर्ति के लिए शिव के शरण में आते हैं. वैसे शिव के संपूर्ण संसास में मंदिर हैं मगर, धर्म और आस्था की नगरी तीर्थराज प्रयाग के दरियाबाद मोहल्ले में अति प्राचीन श्री तक्षक तीर्थ मंदिर का अलग ही महिमा है. इस मंदिर का वर्णन पद्म पुराण में मिलता है. मान्याता है कि सावन के महीने में यहां पर आने से विषबाधा तो दूर होती ही है साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. इस मंदिर में नागों में श्रेष्ठ नाग विराजमान. जिन्हें आदिकालीन तक्षक तीर्थ के रूप में जाना जाता है. यह मंदिर बड़ा शिवाला के नाम से भी प्रसिद्ध है.
प्रयागराज में विराजते हैं अति प्राचीन तक्षक, दर्शन से दूर होती है विषबाधा - सावन का महीना 2021
धर्म और आस्था की नगरी तीर्थराज प्रयाग के दरियाबाद मोहल्ले में अति प्राचीन श्री तक्षक तीर्थ मंदिर विराजमान है. जिसका वर्णन पद्म पुराण में वर्णित है. सावन के महीने में यहां पर आने से विषबाधा और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां पर नागों में श्रेष्ठ नाग यहां विराजमान. जिन्हें आदिकालीन तक्षक तीर्थ के रूप में जाना जाता है. पदम पुराण में इसके धार्मिक महत्व का वर्णन है. मान्यता है कि यहां आने से विषबाधा से मुक्ति मिलती है. बड़ा शिवाला के नाम से भी प्रसिद्ध है यह मंदिर.
कहते हैं कि यमुना तट पर स्थित तक्षक तीर्थ मंदिर बड़े शिवाले के नाम से विश्व विख्यात हैं, यहां तक्षक नाग विश्राम कर रहे हैं. इसको लेकर एक कहानी भी है, जो श्री प्रयाग महात्म्य सतध्यायी के 82 अध्याय में वर्णित है. कहते हैं कि एक बार अश्विनी कुमार ने किष्किंधा पर्वत पर बड़े ही कष्ट सहते हुए पारस का रसराज बनाया और वहीं पर गुफा में रखकर चले गए, जब अश्वनी कुमार रसराज लेने पुनः वापस आए तो पारस पात्र को सूखा देख उन्हें आश्चर्य हुआ. उन्होंने स्वर्ग पहुंचकर ये बात देवराज इंद्र को बताई. देवराज ने जब उनकी बात सुनी तो उन्होंने कहा कि चोर का पता लगाएं वह उसे दंड देंगे. जब यह समाचार तक्षक नाग को पता चला तो वह पताल से प्रस्थान कर गए और यमुना तट पर रहने लगे. बाद में बृहस्पति देव ने राज खोलते हुए कहा कि तक्षक का तीर्थराज में आश्रय है और वह सदा माधव के ध्यान में मग्न रहते हैं. इसलिए वह अबध्य हैं. तब जाकर देवता शांत हुए. श्री तक्षक आज भी इस तीर्थराज में विराजमान हैं.