उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेला 2021 : मेला क्षेत्र में तीन दिन तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे वाहन - वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

माघ मेला के पहले मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति को देखते हुए बुधवार से अगले तीन दिनों तक मेला क्षेत्र में चिकित्सीय व प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह प्रतिबंध 15 जनवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

prayagraj magh mela 2021
प्रयागराज माघ मेला 2021

By

Published : Jan 13, 2021, 3:12 PM IST

प्रयागराज : माघ मेला 2021 के पहले मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति के मद्देनजर मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है. बुधवार से अगले तीन दिनों तक मेला क्षेत्र में चिकित्सीय व प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह प्रतिबंध मंगलवार रात एक बजे से शुरू हो गया है जो 15 जनवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

माघ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं. यह पार्किंग स्थल प्लॉट नंबर 17 पांटून पुल वर्कशॉप के समीप गल्ला मंडी दारागंज हेलीपैड व काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइंस के सामने बगल में स्थित होगी. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर पार्किंग की अलग व्यवस्था रहेगी, जो इस प्रकार से है...

  1. लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज व बक्शीबांध कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.
  2. कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.
  3. वाराणसी-जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्जन कर चीनी मिल पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.
  4. मिर्जापुर-रीवा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल में नव प्रयागम पार्किंग में पार्क जाएगा.

संगम जाते समय का रास्त

संगम आने वाले स्नानार्थी व श्रद्धालु जीटी जवाहर चौराहे से प्रवेश कर काली सड़क मार्ग से संगम तक जा सकेंगे.

संगम से वापसी का रास्ता

संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इण्टर लॉकिंग मार्ग से जगदीश रैंप मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से होकर वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे.

भारी वाहनों के लिए जिले में तीन दिनों तक नो एंट्री

मकर संक्रांति के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिले में भी भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दी गई है, जो 15 जनवरी तक लागू होगी. भारी कमर्शियल वाहनों का अंतरजनपदीय डायवर्जन किया जाएगा. इसी तरह उपरोक्त अवधि में भारी कमर्शियल वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इन्हें जिले में अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए 9 नो एंट्री प्वाइंटों पर ही रोक दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details