प्रयागराज: पुलिस ने 45 हजार के इनामी बदमाश शकील सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि शकील शातिर लुटेरा है और उस पर जिले सहित यूपी के कई शहरों में लूट और डकैती के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं चार मामलों में वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. साथ ही कानपुर पुलिस ने 25 हजार, जबकि कौशांबी पुलिस ने शकील गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
प्रयागराज पुलिस लाइन में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने खुलासा करते हुए बताया कि शकील और उसके साथी हाईवे पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे. पुलिस के मुताबिक शकील और साथियों ने 20 से अधिक छोटी बड़ी गाड़ियों को चोरी करने की बात स्वीकार की है. एसएसपी ने बताया कि मुख्यतः यह लोग ट्रक को निशाना बनाते थे. वहीं घटना उस समय करते थे, जब ड्राइवर और उनके साथी हाईवे पर गाड़ियों को खड़ी कर ढाबों पर नाश्ता करने लगते थे. उसी दौरान यह लोग गाड़ियों में दूसरी चाबी के इस्तेमाल कर ट्रक लेकर फरार हो जाया करते थे.