उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: वाहन चोर गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार - prayagraj today news

यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े चोर शकील पर 45 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के मुताबिक यह चोर हाईवे से गाडियां लूटते थे और गाडियों के नकली कागज बनाकर बेच देते थे.

etv bharat
हाइवे पर वाहन चुराने वाला गैंग गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2020, 1:35 AM IST

प्रयागराज: पुलिस ने 45 हजार के इनामी बदमाश शकील सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि शकील शातिर लुटेरा है और उस पर जिले सहित यूपी के कई शहरों में लूट और डकैती के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं चार मामलों में वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. साथ ही कानपुर पुलिस ने 25 हजार, जबकि कौशांबी पुलिस ने शकील गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार.

प्रयागराज पुलिस लाइन में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने खुलासा करते हुए बताया कि शकील और उसके साथी हाईवे पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे. पुलिस के मुताबिक शकील और साथियों ने 20 से अधिक छोटी बड़ी गाड़ियों को चोरी करने की बात स्वीकार की है. एसएसपी ने बताया कि मुख्यतः यह लोग ट्रक को निशाना बनाते थे. वहीं घटना उस समय करते थे, जब ड्राइवर और उनके साथी हाईवे पर गाड़ियों को खड़ी कर ढाबों पर नाश्ता करने लगते थे. उसी दौरान यह लोग गाड़ियों में दूसरी चाबी के इस्तेमाल कर ट्रक लेकर फरार हो जाया करते थे.

इसे भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली हार पर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि यह लोग दमन-दीव में अपने दूसरे साथियों के जरिए परिवहन कार्यालय में सेटिंग कर फर्जी दस्तावेज बनाकर गाड़ियों को महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल में बेच दिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details