प्रयागराज:कोरोना वायरस के चलते प्रयागराज को भी लॉकडाउन किया गया है. आमजन जीवन प्रभावित न हो सके, इसके लिए आवश्यक सामानों के दुकानों को खोलने की अनुमति है. सरकार के दिशा निर्देश पर सोमवार सुबह सात बजे सब्जी और दूध की दुकान को खोला गया, लेकिन यहां सब्जियों के दाम दोगने से भी अधिक हो गए.
सब्जियों और आवश्यक वस्तुओं को लेकर राज्य सरकार ने भले ही दिशा निर्देश दिया हो कि इन सामानों पर किसी भी तरह की जमाखोरी या फिर उनके दाम न बढ़ाए जाएं. बावजूद इसके विक्रेताओं पर बिल्कुल नहीं पड़ा है. टमाटर, आलू, पालक, भिंडी और लौकी के दाम दोगुने से भी अधिक हो गए हैं.
सब्जियों के दाम दुगने हुए. प्रयागराज के दारागंज, खुल्दाबाद बक्शी बांध, मधवापुर और अल्लापुर सहित कई इलाकों में फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने जगह जगह पर अपनी दुकानें खोल रखी थीं. लॉकडाउन के चलते सब्जी की आवक मंडी में न होने से इन विक्रेताओं ने रखे हुए सामान के दामों को बढ़ा दिया.
सब्जी खरीदारों ने बताया कि 20 रुपये में मिलने वाली सब्जी अब 40 रुपये में बची जा रही है. ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करना मुश्किल हो गया है. सरकार को ऐसे जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज: संगमनगरी में दिखा लॉकडाउन का असर, घर से नहीं निकले लोग