प्रयागराज: मानसून का असर हरी सब्जियों पर साफ दिखने लगा है. लगातार बारिश होने से ज्यादातर सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. सब्जियों, फलों और अन्य सामग्रियों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कोरोना काल में महंगाई से परेशान शहरवासियों को उचित दामों पर सामान मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. लगातार सब्जियों के रेटों में बढ़ोत्तरी होने के चलते शहरवासियों का बुरा हाल है.
हरि सब्जी के बढ़े दाम
सब्जी विक्रेता आकाश ने बताया कि मानसून की वजह से सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बाहर के राज्यों से सब्जी आने की वजह से रेट बढ़े हैं. इसके साथ ही 5 से 10 रुपये तक हरी सब्जियों में इजाफा हुआ है.
लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम
सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जी में सबसे तेज टमाटर का रेट बढ़ रहा है. लॉकडाउन में टमाटर का रेट बहुत सस्ता था, लेकिन इस समय टमाटर 60 रुपये किलो के दाम से बिक रहा है. इसके साथ ही प्याज और आलू के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सब्जी के रेट बढ़ने से सब्जी खरीदारों में कमी देखने को मिल रही है.
महंगाई बनी सबसे बड़ी समस्या
प्रयागराज के रहने वाले स्थानीय राजू ने बताया कि कोरोना की चपेट से अभी रुका नहीं कि महंगाई की मार खानी पड़ रही है. राशन के दामों में बढ़ोतरी होने के साथ सब्जियों के दामों तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है. सरसों का तेल 90 रुपए प्रति लीटर था, तो अब 120 लीटर के दामों से बिक रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने से अब कोरोना काल महंगाई सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है.