प्रयागराज: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय तक संघर्षरत रहे कार्य सेवकों का सम्मान करने की इच्छा जताई है. ऐसा उन्होंने बुधवार को जिले में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह से मुलाकात के बाद हुई मंत्रणा के दौरान कही.
वासुदेवानन्द सरस्वती ने कहा कार सेवकों का होगा सम्मान. वासुदेवानंद सरस्वती ने कारसेवकों के सम्मान के लिए फिलहाल अभी कोई तिथि व समय तो नहीं बताया है, लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने यह संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण में अपना योगदान दे चुके कार सेवकों के सम्मान में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
वासुदेवानंद सरस्वती ने अभी जिले से जुड़े ऐसे सभी कारसेवकों को सम्मानित करने की इच्छा जताई है, जो मुख्य रूप से अयोध्या राम मंदिर के लिए लंबे समय से संघर्षरत थे और शिला पूजन से लेकर अन्य सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता जताई है.
बैठक में सुरक्षा सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिर निर्माण के लिए होने वाली बैठक में सुरक्षा सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही ट्रस्ट के द्वारा जिस तरह का दायित्व सौंपा जाएगा उसे पूरा करने का प्रयास किया करेंगे.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली हार पर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार