प्रयागराज : जिले में कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में पुलिस वाले कम संक्रमित हुए हैं. इसके पीछे कोविड वैक्सीनेशन को मुख्य वजह बताया जा रहा है. प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह ने बताया कि उनके रेंज के चारो जिलों में कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में बहुत कम पुलिस वाले संक्रमण की चपेट में आए. प्रयागराज रेंज में 14 हजार 796 पुलिसवालों में से 13 हजार 292 पुलिस वालों को टीके की दोनों डोज लगवाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक ने की चाची की हत्या
वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित हैं पुलिसकर्मी
प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में कोरोना की पिछली लहर में 755 पुलिस वाले संक्रमित हुए थे, वहीं 4 पुलिस वालों की मौत हुई थी. दूसरी लहर में इस बार 87 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. आईजी जोन केपी सिंह का कहना है कि पिछले साल जब पुलिस वालों का कोविड टीकाकरण नहीं हुआ था. तब सावधानी बरतने के बावजूद 755 पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित हुए थे जबकि टीकाकारण होने के बाद जब से कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई है, तब से अभी तक 87 पुलिस वाले कोरोना की चपेट में आए हैं. आईजी केपी सिंह के अनुसार कोविड का टीका लगने के बाद पुलिस वालों में संक्रमण फैलने की संख्या कम हो गई है. उनका कहना है कि कोविड का टीका लगने के बाद पुलिस वाले कम संक्रमित हो रहे हैं.
टीकाकरण की वजह से इस बार संक्रमित होने से बचे हैं पुलिस वाले
प्रयागराज रेंज के चारो जिले में 14796 पुलिस वाले तैनात हैं. इनमें 13292 पुलिस वालों को वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीका लगवाया जा चुका है. एक हजार 477 पुलिसवालों का अभी तक टीकाकरण नहीं हो सका है. इनमें बीमारी से ग्रसित और गर्भवती महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. हालांकि कुछ पुलिसवाले किसी दूसरी वजह से टीका लगवाने से बच गए हैं. इन्हें जल्द ही टीका लगवाया जाएगा. आईजी के मुताबिक टीकाकरण का ही असर है कि इस बार पुलिस वाले चुनाव ड्यूटी से लेकर कंटेन्मेंट जोन और चौक चौराहों पर ड्यूटी करने के बावजूद सावधानी बरतने की वजह से संक्रमित होने से बचे हुए हैं.