उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेट स्पीच मामले में उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल की याचिका खारिज - विधि विज्ञान प्रयोगशाला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हेट स्पीच मामले में उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी की याचिका खरिज कर दी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Dec 14, 2022, 10:48 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हेट स्पीच मामले में उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी को राहत देने से इंकार करते हुए उनकी याचिका खरिज कर दी है. अजीज ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने और प्राथमिकी रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी. याचिका पर न्यायमूर्ति डॉ के जे ठाकर और न्यायमूर्ति अजय त्यागी की पीठ ने सुनवाई की.

प्रदेश सरकार के वकील ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है और आरोपी के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले बिना गिरफ्तारी नहीं की जाएगी. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस पर कोर्ट ने कहा कि याची को यदि लगता है कि उसकी गिरफ्तारी हो सकती है तो उसके पास अग्रिम जमानत का विकल्प मौजूद है. सक्षम न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर जमानत की मांग की जा सकती है. कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. कुरेशी के खिलाफ रामपुर के आकाश सक्सेना ने हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें-4647 वकीलों के खातों में भेजे गये एक करोड़ 33 लाख रुपये, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details