उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग अपचारी को जमानत देना उसका अधिकार : हाईकोर्ट - news crime in UP

कोर्ट ने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा-12 में कोई संशोधन नहीं हुआ है. ऐसे में किसी नाबालिग को जमानत देने से इनकार करते समय उसका स्पष्ट कारण दर्शाना जरूरी है.

नाबालिग अपचारी को जमानत देना उसका अधिकार : हाईकोर्ट
नाबालिग अपचारी को जमानत देना उसका अधिकार : हाईकोर्ट

By

Published : May 7, 2021, 8:51 PM IST

प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि नाबालिग अपचारी को जमानत देना उसका अधिकार है. उसे जमानत देने से इंकार करते समय भी उसका हित ही देखना आवश्यक है. सामान्य स्थिति में जमानत देने से इंकार नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 12 में कोई संशोधन नहीं हुआ है. ऐसे में किसी नाबालिग को जमानत देने से इंकार करते समय उसका स्पष्ट कारण दर्शाना जरूरी है. यदि जमानत पर रिहा करने से नाबालिक के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक या शारीरिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है या उसके फिर से अपराधियों के संपर्क में आने की आशंका है, तभी जमानत देने से इंकार किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें :बंगाल हिंसा पर नरेंद्र गिरी की कड़ी चेतावनी, बर्दाश्त के बाहर होने पर देंगे प्रतिक्रिया

नाबालिग अपचारी के मामले की सुनवाई में दिया फैसला

कोर्ट ने प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में नाबालिग अपचारी को जमानत देने से इंकार करने के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और विशेष जज पॉक्सो एक्ट के आदेशों को रद्द करते हुए अपचारी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. आरोपी अपचारी की निगरानी याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने दिया. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने स्वयं कर्नलगंज थाने में दुष्कर्म, छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने चार पांच दोस्तों के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने पहले ही कर दिया था दुष्कर्म से इनकार

निगरानीकर्ता के वकील ने कहा कि जेजे बोर्ड और पॉक्सो कोर्ट ने गैरकानूनी तरीके से जमानत अर्जी खारिज की है. उन्होंने सिर्फ अपराध की गंभीरता के आधार पर जमानत खारिज कर दी. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में दुष्कर्म की बात से इनकार किया है. जमानत निरस्त करने का कोई उचित कारण नहीं था. हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए कहा कि पीड़िता ने अपने बयान में दुष्कर्म के आरोपों से इंकार किया है. मेडिकल रिपोर्ट में कोई चोट भी नहीं मिली है. जमानत निरस्त करने की ठोस वजह नह‌ीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details