उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीसीएस 2023 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, सितंबर में संभावित है मुख्य परीक्षा - पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. 4,047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

By

Published : Jun 27, 2023, 10:00 PM IST

प्रयागराजःउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 4,047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है. पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा मई महीने में प्रदेश भर के करीब साढ़े 12 सौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. 2023 के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था.

इसमें से 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है. पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा सिंतबर महीने में प्रस्तावित है. आयोग की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक 23 सितंबर से पीसीएस की मुख्य परीक्षा हो सकती है. बहरहाल इसके बारे में आयोग की तरफ से अलग से जानकारी जारी की जाएगी.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सोमवार रात में जारी किया था. आयोग की तरफ से पीसीएस 2023 के आवेदन के समय कुल पदों की संख्या 173 थी. बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 254 कर दिया गया था. 254 पदों के सापेक्ष आयोग ने सोमवार को जारी परिणाम में मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

सितंबर में संभावित है पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक, सोमवार को सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. 173 पदों के मुकाबले 81 पद बढ़ने की वजह से 254 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की सूचना समेत पूरी जानकारी आयोग की तरफ से अलग से जारी की जाएगी.

आपको बता दें कि आयोग की तरफ से जारी कैलेंडर में पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए 23 सितंबर से तारीख प्रस्तावित की गयी है. हालांकि मुख्य परीक्षा की निश्चित तारीख आयोग की तरफ से जारी की जाएगी. आयोग के सचिव अशोक कुमार की तरफ से परीक्षा परिणाम के साथ ही अन्य सूचना जारी की गई है. इसके साथ ही उनकी तरफ से यह भी बताया गया है कि अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कटऑफ नंबर की सूचना फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित किया जाएगा.

पढ़ेंः UPSC IAS Prelims 2023: कुछ कठिन सवालों ने अभ्यर्थियों को किया परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details