प्रयागराजःउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 4,047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है. पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा मई महीने में प्रदेश भर के करीब साढ़े 12 सौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. 2023 के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था.
इसमें से 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है. पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा सिंतबर महीने में प्रस्तावित है. आयोग की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक 23 सितंबर से पीसीएस की मुख्य परीक्षा हो सकती है. बहरहाल इसके बारे में आयोग की तरफ से अलग से जानकारी जारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सोमवार रात में जारी किया था. आयोग की तरफ से पीसीएस 2023 के आवेदन के समय कुल पदों की संख्या 173 थी. बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 254 कर दिया गया था. 254 पदों के सापेक्ष आयोग ने सोमवार को जारी परिणाम में मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.