प्रयागराजःउत्तर प्रदेश के नवनियुक्त भाजपा प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद राधामोहन सिंह गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और एक दिसंबर को होने वाले स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव के लिए रणनीति तय की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी बोले- भारी बहुमत से एसएलसी चुनाव जीतेगी भाजपा - एमएलसी चुनाव को लेकर प्रयागराज में बैठक
उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त भाजपा प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद राधामोहन सिंह ने प्रयागराज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने एक दिसंबर को होने वाले स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव के लिए रणनीति तय की. भाजपा प्रभारी ने कहा कि एमएलसी चुनाव भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी.
![उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी बोले- भारी बहुमत से एसएलसी चुनाव जीतेगी भाजपा प्रयागराज पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रबारी राधामोहन सिंह.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9598930-524-9598930-1605828382024.jpg)
एमएलसी चुनाव की बनाई योजना
भाजपा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार बीजेपी विधिवत रूप से स्नातक और शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बताया कि बैठक में 10 जिलों के कार्यकर्ता, नेता, विधायक और मंत्री उपस्थित थे. बैठक में एक दिसंबर पर होने वाले चुनाव को लेकर योजना बनाई गई. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.
भाजपा सीजनल नहीं
आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अन्य दलों और भाजपा में अंतर है. हमारी सरकार और पार्टी दोनों लगातार जन सेवा में लगे रहते हैं. संगठन को मजबूत करना और सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाना भाजपा का उद्देश्य है. इसको लेकर हमारा एक एक कार्यकर्ता लगातार सक्रिय है. भाजपा सीजनल नहीं है, बाकी अन्य दल सीजनल हैं. बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता मौजूद रहे. प्रयागराज आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रभारी राधामोहन का जगह जगह पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया.