प्रयागराज: बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंची. ऊषा रानी ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरण को प्राथमिकता के आधार लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए.
- बुधवार को जिले के सरकिट हाऊस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
- इस महिला जन सुनवाई के दौरान कई पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंची.
- इस दौरान दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड आदि प्रकरण सामने आए.
- समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए ने ऊषा रानी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरण को प्राथमिकता के आधार लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए.
- ऊषा रानी ने कहा कि इस जनसुनवाई में आये हुए प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर आनी चाहिए.