उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिकी उप राजदूत ने किया सारनाथ का भ्रमण, बौद्ध धर्म और बुद्ध के जीवन को समझा - बौद्ध धर्म और बुद्ध

अमेरिका की उप राजदूत पेट्रीसिया ए लैसिना परिवार के साथ भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचीं. उन्होंने भगवान बुद्ध के जीवन और उनके महात्‍म्‍य को बौद्ध धर्म के नजरिए से समझा.

etv bharat
अमेरिकी उप राजदूत

By

Published : Apr 21, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 9:02 AM IST

वाराणसी:अमेरिका की उप राजदूत पेट्रीसिया ए लैसिना अपने परिवार के साथ बुधवार को भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचीं. इस दौरान पेट्रीसिया ए लैसिना परिसर स्थित धमेख स्तूप का अवलोकन कर भगवान बुद्ध के जीवन और उनके महात्‍म्‍य को बौद्ध धर्म के नजरिए से समझा. इस दौरान उनके साथ सुरक्षा कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. परंपराओं के तहत उनका सारनाथ में स्‍वागत किया गया.


अमेरिकी उप राजदूत पेट्रीसिया ए लैसिना चार सदस्यीय अमेरिकी दल के साथ पुरातात्विक खंडहर परिसर पहुंचीं. जहां सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद अब्दुल आरिफ ने उनका पारंपरिक तौर पर स्‍वागत किया. इसके बाद खंडहर परिसर में ही उन्‍होंने अशोक की लाट, प्राचीन मूलगन्ध कुटी बौद्ध मंदिर के अवशेष और धमेख स्तूप की परिक्रमा की. पुरातात्विक खंडहर परिसर से सीधे मूलगन्ध कुटी बौद्ध मंदिर पहुंच कर मन्दिर की दीवारों पर बुद्ध के जन्म से महापरिनिर्वाण तक के बने चित्रों के इतिहास के बारे में अब्दुल आरिफ से जानकारी ली.


सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर परिसर में यूएसए की राजदूत के साथ ही उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्‍हे, पर्यटन थाना प्रभारी अरविंद कुमार और राजू भी मौजूद रहे. इसके पहले मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती परिवार के साथ देखी.

Last Updated : Apr 21, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details