उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब मुफ्त में IAS की तैयारी करेंगे छात्र, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ - निशुल्क आईएएस कोचिंग

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जल्द ही छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. चलिए जानते हैं कि आखिर इसका लाभ छात्रों को कैसे मिलेगा?

etv bharat
इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी

By

Published : Sep 16, 2022, 6:14 PM IST

प्रयागराज: पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल में यूपीएससी की तैयारी (UPSC preparation in Allahabad Central) करने वाले होनहार छात्रों को निशुल्क कोचिंग (IAS Free Coaching) दी जाएगी, जिसके लिए यूनिवर्सिटी में डॉक्टर अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सिलेंस की शुरुआत होने वाली है. जी हां यहां पर एससी वर्ग के 100 छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. इस सेंटर के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 75 लाख रुपये की मदद की जाएगी.

कोचिंग में पढ़ने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है. सफल हुए छात्रों में सौ छात्रों का चयन काउंसिलिंग के बाद योग्यता के आधार पर किया जाएगा. विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर का कहना है कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ्री कोचिंग की शुरूआत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से मिला 3 करोड़ कैश, जेवर और एक हजार किलो देशी घी

जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर एससी वर्ग के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से पहल की जा रही है, जिसके तहत इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में डॉक्टर अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सलेंस की स्थापना की जाएगी. यहां पर एससी वर्ग के 100 छात्रों को सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. इस सुविधा के लिए टेस्ट के आधार पर सौ छात्रों का चयन किया जाएगा, जिसमें 33 फीसदी सीट छात्राओं के लिए रिजर्व रखा जाएगा. इसमें छात्राओं की संख्या पूरी न होने की दशा में छात्रों को अवसर दिया जाएगा. इस सेंटर में छात्रों को पढ़ाने के लिए अलग से तीन शिक्षकों को तैनात किया जाएगा, जो सिर्फ छात्रों को सिविल सेवा की तैयारी करवाएंगे. इस सेंटर की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तैनात रहेंगे.

यह भी पढ़ें- रायबरेली से गायब दोनों नाबालिग छात्राएं मुरादाबाद से बरामद

बता दें कि पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र दो दशक पहले तक यूपीएससी और यूपीपीएससी की परीक्षाओं में बड़ी संख्या में सफलता हासिल करते थे. धीरे-धीरे ये ग्राफ गिरता गया और बीते कुछ सालों में यहां के छात्र इन परीक्षाओं में कामयाबी नहीं मिल पा रही है. इस कारण लगातार इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की साख पर सवाल खड़े होने लगे थे. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सिलेंस की शुरुआत होने के जानकारी मिलने के बाद से छात्रों में उत्साह है. छात्र छात्राओं का कहना है कि अभी सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए छात्रों को कोचिंग के लिए मोटी फीस देनी पड़ती है लेकिन यूनिवर्सिटी की तरफ से शुरू किए जा रहे इस सेंटर के चालू होने से गरीब होनहार छात्रों को काफी हद तक लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details